Loading...

 

Posted - Nov 13, 2024

US: ट्रंप कैबिनेट का हिस्सा बने भारतवंशी विवेक रामास्वामी मस्क के साथ संभालेंगे DOGE का जिम्मा|

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिग्गज कारोबारी एलन मस्क और उद्यमी विवेक रामास्वामी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। वे अब सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने एक बयान में कहा मस्क और रामास्वामी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने अतिरिक्त नियमों को कम करने फिजूल खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जिम्मेदारी चार जुलाई 2026 को समाप्त हो जाएगी जब अमेरिकी आजादी की 250वीं वर्षगांठ होगी। यह कुशल सरकार देश के लिए एक तोहफा होगी।  मस्क इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला सोशल मीडिया मंच एक्स के मालिक हैं